उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एंग्री मिनिस्टर दिनेश खटीक (Dinesh Khatik)... जिन्होंने बुधवार को अचानक अपना इस्तीफा (Resignation) सीएम योगी (CM Yogi), राज्यपाल (
Governor) और बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी.नड्डा (JP.Nadda) को भेज हलचल मचा दी थी। इसके बाद उन्हें पार्टी अध्यक्ष नड्डा ने तलब किया। चर्चा है कि इस दौरान यूपी के सियासी हालात को लेकर दोनों नेताओं के बीच बीतचीत हुई है। खटीक के अचानक दिए इस्तीफे पर ये सवाल उठने लगे थे, कि अभी हाल ही में यूपी की नई सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले दिनेश खटीक के साथ आखिर ऐसा क्या हुआ, जो वे इतने नाराज़ हो उठे कि नौबत इस्तीफे तक की आ गई। इस पर सस्पेंस हालांकि बहुत देर तक नहीं रहा और उन्होंने अपनी नाराज़गी का सबब भी बता दिया।
#DineshKhatik #JPNadda #DineshKhatikResignation
dinesh khatik, jp nadda, up minister resignation, dinesh khatik resignation, dinesh khatik jp nadda meeting, yogi minister dinesh khatik resign, dinesh khatik resign, yogi adityanath, dinesh khatik resign letter, dinesh khatik resignation news, who is dinesh khatik, akhilesh yadav, dinesh khatik political career, दिनेश खटीक जेपी नड्डा मीटिंग, जेपी नड्डा, दिनेश खटीक, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़